Saturday, 21 August 2010

मेरी ये जिंदगी भी एक किताब है...

मेरी ये जिंदगी भी एक किताब है,

कुछ लिख चूका


और ना जाने कितनी बाकि है.....


नहीं जनता !


या यूँ कहूँ कोई नहीं जनता .....


एक नया पृष्ट लिखता चला जाता हूँ


हर एक नए दिन के साथ ॥


नयी तारीख के साथ नया अध्याय


और उम्र के साथ दिनचर्या


किस अनुपात में


बढती और बदलती हैं,


मुझे आज तक पता नहीं ॥


ना जाने कितने पूर्णविराम


यहाँ हर वक़्त लगते हैं ॥


छपते जाते हैं आप ही खट्टे मीठे अनुभव ।


और श्याम ढलते ही कलम को


पृष्ट के छोर पर खड़ा पता हूँ


दिन समाप्त, पृष्ट समाप्त ..... ॥


रात के सन्नाटे में सब कुछ रुक सा जाता है,


और फिर सूरज की नयी किरणों के साथ


नयी सुबह ... नया पृष्ट ... नया अध्याय .....!


जिंदगी की किताब का


मैं लिखता चला जाता हूँ .........








10 comments:

  1. इस नए और सुंदर से हिंदी चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  2. ब्‍लागजगत पर आपका स्‍वागत है ।

    किसी भी तरह की तकनीकिक जानकारी के लिये अंतरजाल ब्‍लाग के स्‍वामी अंकुर जी,
    हिन्‍दी टेक ब्‍लाग के मालिक नवीन जी और ई गुरू राजीव जी से संपर्क करें ।

    ब्‍लाग जगत पर संस्‍कृत की कक्ष्‍या चल रही है ।

    आप भी सादर आमंत्रित हैं,
    http://sanskrit-jeevan.blogspot.com/ पर आकर हमारा मार्गदर्शन करें व अपने
    सुझाव दें, और अगर हमारा प्रयास पसंद आये तो हमारे फालोअर बनकर संस्‍कृत के
    प्रसार में अपना योगदान दें ।
    यदि आप संस्‍कृत में लिख सकते हैं तो आपको इस ब्‍लाग पर लेखन के लिये आमन्त्रित किया जा रहा है ।

    हमें ईमेल से संपर्क करें (pandey.aaanand@gmail.com पर अपना नाम व पूरा परिचय)

    धन्‍यवाद

    ReplyDelete
  3. bahut sundar prastuti hai aaoko padhna acha laga.

    ReplyDelete
  4. सुन्दर भावों को बखूबी शब्द जिस खूबसूरती से तराशा है। काबिले तारीफ है।

    ReplyDelete
  5. और उम्र के साथ दिनचर्या
    किस अनुपात में
    बढती और बदलती हैं,
    मुझे आज तक पता नहीं ॥
    ना जाने कितने पूर्णविराम
    यहाँ हर वक़्त लगते हैं ॥

    बहुत खूब और बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  6. बहुत खूइब्सुरत अभिव्यक्ति ..यूँ ही लिखते रहें ....रक्षाबंधन की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. खूइब्सुरत अभिव्यक्ति .. खूबसूरत अभिव्यक्ति है ... अच्छी प्रस्तुति है ...
    रक्षा बंधन का त्योहार मुबारक ...

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर लिखा है...मैं इतना जरूर कहूंगी कि शायद लापरवाहीवश कुछ शब्द गलत हैं या आपने ध्यान नहीं दिया....देखिएगा...बुरा लगा हो तो मुआफी चाहूंगी पर एक पाठक की हैसियत से यह हमारा उत्तरदायित्व है कि जहां कमी लगे वहां बताएं
    यहां भी जरूर आएं....

    http://veenakesur.blogspot.com/

    ReplyDelete