Tuesday, 2 November 2010

माफ़ी नामा ,....

आज बहुत दिनों बाद वापस आया हूँ
पर लिखने को अपने पास कुछ विशेष नहीं
आप सब के पास कितना वक़्त होगा की ब्लोगिंग को भी वक़्त निकल लेते हो
मैं पिछले काफी दिनों से बहुत ही व्यस्त रहा तो वक़्त नहीं निकल पाया
मेरे सभी ब्लोगर साथियों से माफ़ी चाहूँगा
बस अपनी सफाई में यही कहूँगा ।
""बहुत कुछ है जिंदगी में ब्लोगिंग के सिवा मेरे दोस्तों""!
हाँ तो मैं कहा रहा था की अभी थोडा समय मिला तो कोशिश करूँगा की
आप को कुछ ना कुछ जरूर पहुचाता रहूँगा ।

5 comments: